अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या। लखनऊ हाईवे पर नगर कोतवाली के नवीन मंडी चौकी क्षेत्र में गोरखपुर से इंदौर जा रही एक डबल डेकर बस के टायर में आग लग गई। पुलिस ने फायर दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया है। इसके बाद बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि मौके पर पहुंचे फायर दस्ते ने आग पर काबू पा लिया। इस बस में 30 यात्री सवार थे। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...