छपरा, जुलाई 29 -- छपरा , नगर संवादददाता। डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण को अब तीव्र गति मिलेगी। युद्धस्तर पर इसका निर्माण होगा। डबल डेकर फ्लाईओवर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक खंड अब तक निर्माणाधीन है। छपरा डबल डेकर फ्लाईओवर को प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है। योजना की पुनरीक्षित लागत Rs.696.26 करोड़ पर प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। छपरा शहर में देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है, जिसका एक महत्वपूर्ण खंड गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच निर्माणाधीन है। यह परियोजना केन्द्रीय सड़क निधि (उफा) के तहत स्वीकृत है। लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के चलते इसका कार्य बाधित था, लेकिन अब पुन: निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बीच परियोजना की बढ़ी हुई लागत और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप Rs.696.26 करोड़ (Rs.69626.71 ...