नई दिल्ली, अगस्त 14 -- वैशाली लोकसभा सांसद वीणा देवी और बिहार विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह के दो विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में नाम और दो मतदाता पहचान पत्र का मुद्दा गरमा गया है। निर्वाचन आयोक(Election Commission) ने दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठाकर एनडीए पर हमला किया। वीणा देवी चिराग पासवान की पार्टी लोजपा आरवी से सांसद हैं तो दिनेश सिंह नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक हैं। दोनों पति-पत्नी हैं। यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग का दावा- SIR पर दलों की आपत्ति नहीं, तेजस्वी बोले- रोज शिकायत कर रहे यह भी पढ़ें- शकुनी-दुर्योधन के पुत्रों को सबक सिखाना होगा; तेजस्वी के सवाल पर भड़के डिप्टी CM मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को दो स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम और दोनों...