सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस की दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। एक मुठभेड़ में मंदिर में चोरी करने वाले बदमाश की टांग में पुलिस की गोली लगी। वहीं, दूसरी मुठभेड़ में अंतरराज्जीय चोर गिरोह तीन बदमाशों की टांग में भी पुलिस की गोली लगी। घायल बदमाशों को उपचार दिलाकर पुलिस ने अदालत में पेशकर जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से हथियार और चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शकलापुरी स्थित एक मंदिर में पिछले दिनों चोरी हो गई थी। शनिवार की रात पुलिस शकलापुरी रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो बदमाश की टांग...