देहरादून, अक्टूबर 15 -- बीकेटीसी अध्यक्ष ने राज्य स्थापना का रजतोत्सव बनाने की सीएम घोषणा का किया स्वागत देहरादून, मुख्य संवाददाता। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती धूमधाम से मनाए जाने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्णय का स्वागत किया। कहा कि भाजपा सरकार के समय सतत संकल्प के साथ प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। डबल इंजन साझेदारी का सीधा लाभ उत्तराखंड को मिल रहा है। कहा कि प्रदेश में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छह नवंबर से 12 नवंबर तक रजतोत्सव मनाया जा रहा है। दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार की डबल इंजन सरकार ने विकास के कीर्तिमान बनाए हैं। केंद्र की ओर से आपदा पैकेज, लंबित परियोजनाओं को मंजूरी, बजट सहायता बढ़ाने का काम किय...