पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश मे नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के कार्यकाल में हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है। बिहार में तो डबल इंजन सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस कड़ी में गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा केवल पूर्णिया जिला में 15 करोड़ 52 लाख की परियोजना का उद्घाटन और 22 करोड़ 77 लाख की परियोजना का शिलान्यास किया गया है। पूर्णिया की जनता मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभारी है। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बयान जारी कर कही है। कुशवाहा ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए बीते 10 वर्षों मे जो प्रयास किया उसका नतीजा सामने आ र...