लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में विकास से जुड़े हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हम सबको कृषि योग्य एक-एक इंच जमीन का उपयोग करना है। सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उपमुख्यमंत्री सोमवार को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के 50 वर्ष पूरा होने पर आयोजित औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी में बोल रहे थे। विकसित भारत की नींव को मजबूत करने में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वह परम्परागत खेती के साथ अधिक से अधिक औद्यानिक खेती को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि यूपी के अधिकांश क्षेत्र पर औद्यानिक खे...