नवादा, फरवरी 18 -- नवादा, निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को नवादा के सरकारी आईटीआई मैदान में किया गया। एनडीए घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने आईटीआई के मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेते हुए कार्यकर्ताओं को प्रदेश में 225 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कराने का संकल्प दिलाया और एकजुटता दिखा अपनी ताकत का अहसास कराया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में सूबे का चौतरफा विकास हो रहा है। एनडीए की पांडव रूपी सेना विरोधियों को शिकस्त देने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए की सेना ने एकजुट होकर चट्टानी एकता के साथ शंखनाद कर दिया। जो बिहार पहले लालटेन के जमाने में था...