बिहारशरीफ, अप्रैल 18 -- डबल इंजन सरकार में बिहार का तेजी से हो रहा विकास : श्रवण नूरसराय में 60 लाख से अधिक की लागत से तैयार योजनाओं का किया उद्घाटन फ़ोटो: 18 नूरसराय 02: नूरसराय के दहपर ओपी का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के नदिऔना पंचायत में 60 लाख रुपये से अधिक की लागत वाली छह विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार तेजी से विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर प्रखंड में स्टेडियम बन रहा है और खिलाड़ियों को "मेडल लाओ, नौकरी पाओ" योजना के तहत सरकारी नौकरी मिल रही है। मंत्री ने बताया कि 60 लाख से अधिक की लागत से तैयार विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इन योजनाओं में दहपर उच्च विद्यालय में चहारदीवारी...