रिषिकेष, दिसम्बर 8 -- विधायक बृजभूषण गैरोला ने सड़क शिलान्यास के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र को मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ना है। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार परियोजनाओं के लिए मार्गदर्शन और सहयोग दे रहे हैं। सोमवार को विधायक बृजभूषण गैरोला ने 6.3 लंबी 13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नांगल ज्वालापुर-डोईवाला सड़क का हवन यज्ञ कर विधिवत भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश द्वारा कराया जा रहा है। कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा ने कहा कि 13 करोड़ की यह...