कन्नौज, जून 15 -- कन्नौज। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष/सांसद अखिलेश यादव फर्रुखाबाद से वापस जाते समय उनका काफिला अचानक नसिरापुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गया। जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उनसे मुलाकात के लिए पहुंच गए। सभी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र के ग्यारह साल व यूपी सरकार के आठ साल के कार्यकाल के दौरान कन्नौज में सपा के विकास कार्यो को रोकने की उपलब्धि बनाई है। ठेकेदार को हर जगह चढ़ावा चढ़ाना पड़ रहा है। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। कन्नौज में जिला पंचायत के हर काम में भ्रष्टाचार हो रहा है। बेचारा ठेकेदार क्या करे उसे हर जगह चढ़ावा चढ़ाना पड़ रहा है। ठेकेदार को ऊपर से नीचे तक नेताओं और अफसरों को समझना पड़ता है। ऐसे...