भागलपुर, नवम्बर 15 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाथनगर विधानसभा से लोजपा (आर) के प्रत्याशी मिथुन कुमार ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। विधायक बने मिथुन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार ने बिहार में विकास की प्राथमिकता दी। बिहार के विकास से ही जीत मिली है। 2025 के चुनाव परिणाम के बाद एनडीए बहुमत की सरकार बनने से पूरे बिहार का सर्वांगीण विकास होगा। जनता ने जिस तरह एनडीओ का बहुमत दिया है। उनका स्वागत एनडीए सरकार करेगी। भागलपुर के सातों विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत हुई है। इसलिए जनता को साधुवाद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...