मऊ, मार्च 10 -- मऊ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार की शाम पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान संगठन को मजबूत करने सहित अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही 29 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर भी रूपरेखा बनाइ गई। जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि प्रदेश में आज डबल इंजन की सरकार के झूठे वादों से जनता में आक्रोश है। महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है। जिस प्रकार जनता ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पर भरोसा जताया है, उससे तय है कि 2027 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। जनपद के प्रभारी पूर्व विधान परिषद सदस्य रामअवध यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अवाम को गुमराह करके, झूठा वादा करके यह प्रदेश को खाई में धकेलने का क...