देहरादून, अप्रैल 10 -- देहरादून के सालावाला स्थित दून कॉम्प्लेक्स में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उत्साह से भाग लिया। मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की गौरवशाली विरासत को आत्मसात करें और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां घर घर पहुंचाते हुए संगठन को और मजबूत बनाएं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक विचारधारा है, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। इस दौरान मेयर सौरभ थपलियाल, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, राज्यमंत्री डॉ.देवेंद्र भसीन, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, राजीव ...