गया, सितम्बर 20 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने आमस प्रखंड कार्यालय के समक्ष शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कमेटी के सदस्य रामवृक्ष प्रसाद, अजय वर्मा व परवेज अहमद की अगुआई में सभा की गई। नेताओं ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार में सूबे के गरीबों का बुरा हाल है। भूमिहीनों को बासीगत पर्चा तक नहीं मिल पा रहा है। किसानों को न तो समय पर खाद, बीज मिल पा रहा है और न ही सिंचाई की कोई व्यवस्था है। प्रखंड का सोनदाहा डैम सिंचाई परियोजना वर्षों से अधूरी है। डैम के अधूरे काम को पूरा कराने, भूमिहीनों को बासीगत पर्चा अंतर्गत पांच डिसमिल जमीन देने, किसानों के लिए खाद, बीज व सिंचाई की गारंटी, मजदूरों को उचित मजदूरी, पलायन रोकने, शेरघाटी को जिला घोषित करने समेत कई जरूरी मांगें उठाई। पार्टी के वरिष्ठ...