गया, नवम्बर 7 -- इमामगंज विधानसभा की एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने शुक्रवार को बांकेबाजार प्रखंड के कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने बिहरगांई, तिलैया और गोइठा सहित विभिन्न गांवों में डोर-टू-डोर जाकर लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। दीपा मांझी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है और जनकल्याण की कई योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी के बहकावे में न आएं और सोच-समझकर एनडीए को वोट दें। हम प्रखंड अध्यक्ष अजमत खान ने बताया कि तिलैया, खजुरिया, खरार और धनेता गांवों में भी जनसंपर्क किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...