मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कांग्रेस जिले के सभी प्रखंडों में जनाक्रोश चौपाल कार्यक्रम चला रही है। इसको लेकर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाई। इससे पता चलता है कि जदयू-भाजपा नीत डबल इंजन की सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है। वे अब सत्ता में परिवर्तन के लिए आतुर हैं। बताया कि कार्यक्रम तीन दिनों में कुढनी, औराई, मीनापुर, कटरा, मुरौल, मुसहरी, गायघाट, बंदरा, सकरा व अन्य प्रखंडों में आयोजित किया गया। जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि सर्वदलीय समर्थन के बाद भी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री खुलकर पाकिस्तान का नाम नहीं ले रहे हैं। जबकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भारत को...