बेगुसराय, अक्टूबर 28 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार में एनडीए की लहर है। आगामी विधानसभा के चुनाव परिणाम में एनडीए की प्रचंड बहुमत होगी। बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। लोजपा (आर) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित चुनावी जन सभा को सम्बोधित करते हुए ये बातें कहीं। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी अभिषेक आनंद ऊर्फ न्यूटन कुशवाहा के पक्ष में आयोजित चुनावी जन सभा में केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में काफी विकास का काम हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को हर क्षेत्र में विकसित करने का संकल्प लिया है। वहीं राज्य की नीतीश सरकार ने महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र ...