देवरिया, मई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने सोमवार को देवरिया बेलडांड मार्ग का विभागीय अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। लंबे समय के इंतजार के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से तैयार देवरिया-बेलडाड़ मार्ग जनता के सुलभ आवागमन के लिए बन कर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि सड़क अपनी पूर्णता की ओर है, बस किनारे की पट्टियों पर काम होने वाला है। सांसद मणि ने इससे पूर्व इस सड़क के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर लखनऊ में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर कार्य को तेज करने की बात कही थी। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों से हर हफ्ते रिपोर्ट देने को कहा था, जिसका नती...