नवादा, मई 4 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज तुमड़िया बाबा भवन में शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 16वां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। पार्टी नेताओं ने वर्तमान सरकार को गरीब विरोधी, महंगाई और भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बात कहते हुए उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता व पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे, राज्य सचिव मंडल सदस्य जानकी पासवान, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सीताराम शर्मा, प्रखंड के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे। नेताओं ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है। आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक पार्टी लगातार संघर्षों के दौर से गुजर रही है। तब से अब तक पार्टी भूमि सुधार सार्वजनिक क्षेत्र का निर्माण, किसानों, मजदूर, छात्र, नौजवानों व्यवसाईयों, गरीबों की विकराल समस्याओ...