मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बैरिया साहू कॉलोनी स्थित एक सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में वैश्य समाज ज्यादा प्रताड़ित हो रहा है। वैश्य आयोग का गठन नहीं कर यह सरकार 22 प्रतिशत आबादी वाले वैश्य समाज के साथ नाइंसाफी कर रही है। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी ने बिहार के वैश्य समाज की सभी उपजातियों को एकजुट होने का आह्वान किया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध का शिकार वैश्य समाज के लोग हो रहे हैं। जिस तरह से वैश्य समाज की लोकसभा चुनाव में उपेक्षा हुई अगर हम अपनी उपेक्षा पर चुप रहेंगे तो विधानसभा में भी विभिन्न राजनीतिक दलों द्वा...