बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- डबल इंजन की सरकार में विकास ने पकड़ी रफ्तार : प्रेम मुखिया हिलसा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा आज प्रत्याशी ने जनसंपर्क चला अपने पक्ष में मांगे वोट फोटो : 29 हिलसा01 : हिलसा में बुधवार को जनसम्पर्क अभियान चलाते एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर हिलसा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल चरम पर है। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने बुधवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हिलसा जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की। जनसंपर्क में उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार के विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। मुख्यमंत्री नी...