मुजफ्फर नगर, मई 12 -- केन्द्रीय रेलव व जल शक्ति राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने विकास भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की है। उन्होंने जनपद की दस निकाय और 487 ग्राम पंचायतों में एसबीएम के संबंध में जानकारी ली है। राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों को पंख लगे हैं। हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति के घर में शौचालय बनना चाहिए। सोमवार को विकास भवन के सभागार में रेलवे एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बैठक आयोजित हुई। बैठक में वी.सोमन्ना ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से परिचय किया। मुख्य विकास...