छपरा, जुलाई 6 -- छपरा, एक संवाददाता। राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित नव संकल्प सभा में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य व प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि डबल इंजन के सरकार में बिहार विकसित होने की कोशिश कर रहा है। मेरा सपना बिहार को विकसित बनाना है और यह होकर रहेगा। हालांकि इसके लिए मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता। इसके लिए हाथ उठवाकर भी पूछा कि आप सभी चिराग पासवान बनेंगे न। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब मेरे पिता का निधन हुआ तो आप लोगों ने पिता बनकर और महिलाओं ने मेरी मां बनकर मेरे आंसू पोछने का काम किया। विपक्ष की ओर से चिराग को खत्म करने की साजिश हुई। पार्टी तोड़ दी गई। परिवार तोड़ दिया गया पर कोई फर्क नहीं पड़ा। कांग्रेस व राजद के शासन काल...