जहानाबाद, अप्रैल 28 -- भाकपा माले का मनाया गया 57 वां स्थापना दिवस समारोह कुर्था, एक संवाददाता। भाकपा माले पार्टी का 57 वीं स्थापना दिवस सोमवार को निघवां गांव के चार ब्रांचों में एवं दरहेटा महादलित टोला के एक ब्रांच में मनाया गया। स्थापना दिवस में पार्टी का झंडा फहराकर एवं शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के याद में एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पार्टी के प्रखण्ड सचिव कॉ. अवधेश यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य हैं। गरीब, दलित, किसान, मजदूर को एकता बनाकर जदयू - भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना हीं शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। क्योंकि सत्ता में बैठी डबल इंजन की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्राहिमाम कर रही है। वहीं बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान लाना चाहत...