गया, नवम्बर 8 -- बोधगया विधानसभा क्षेत्र के टनकुप्पा प्रखंड स्थित गजाधरपुर खेल मैदान में शनिवार को आयोजित एनडीए की चुनावी सभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के डबल इंजन की सरकार में देश और बिहार बदल रहा है और लगातार प्रगति कर रहा है। बिहार में विकास की रफ्तार बनाए रखने के लिए एनडीए सरकार ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीब, युवा, महिला सभी के जीवन को आगे लेकर चलती है। मोदी ने गरीबों के लिए आवास, मुफ्त राशन, उज्ज्वला जैसी योजनाओं को देश के हर नागरिक तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित किया है। मैं भी गरीब परिवार से हूं और पीएम मोदी ने मुझे जैसे आम कार्यकर्ता को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया। बिहार में सुशासन है। उन्होंने बिहार की बदहाली का जिम्मेदार महागठबंधन की सरकार को बताया। उन्होंन...