गोपालगंज, जून 19 -- भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में 13 सदस्यीय कमेटी का भी किया गया गठन फुलवरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के संग्रामपुर रायमल गांव स्थित कबीर मठ परिसर में बुधवार को भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन 'बदलो सरकार, बदलो बिहार अभियान के तहत किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी नेता रविंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार की स्थिति बदतर कर दी है।अब वक्त आ गया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंका जाए। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और जनसंघर्ष तेज करने का आह्वान किया। सम्मेलन को जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया, सुभाष पटेल, अमरजीत कुशवाहा, श्रीराम शर्मा और दूधनाथ राम ने भी ...