जमुई, जून 5 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि। भाकपा माले के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को कचहरी चौक पर भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी करते हुए नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस्तीफा दो, ईलाज के अभाव में दलित बेटी की मौत के जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग जबाब दो ,दलित बेटी के बलात्कारी हत्यारे को स्पीडी ट्रायल कर सजा दो आदि का नारा लगाते हुए सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने किया । सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड स्थित जगन्नाथपुर गांव में 10 वर्षीय दलित समुदाय की नाबालिग बच्ची के साथ हुई बर्बर यौन हिंसा और इलाज में हुई घोर लापरवाही के कारण हुई मृत्यु पर गहरा आक्त्रोश व्यक्त किया । इस घटना को न केवल बिहार की ...