जहानाबाद, जून 12 -- बेरोजगारी के खिलाफ शहर में कांग्रेस का प्रदर्शन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला कांग्रेस कमिटी ने बिहार में बेरोजगारी के खिलाफ गुरुवार को शहर में प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष इश्तियाक आजम के नेतृत्व में जहानाबाद के विभिन्न मार्गों से होते हुए जहानाबाद के स्टेशन परिसर काको मोड़ होते हुए जिला रोजगार केन्द्र पहुंचा जहां जोरदार नारेबाजी की गयी। इस मौके पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और विद्यार्थी पढ़ लिखकर रोजगार के लिए मारे फिर चल रहे हैं। नौकरी नहीं मिल रही है जिसके कारण बिहार से युवाओं का पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार युवाओं को ठग रहे हैं। उन्हे ठेका पर रखकर पांच से दस हजार रुपए महीना देकर काम लेते हैं। जबकि बिहार में दस लाख सरकारी पद खाली है। महागठ...