प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर डबल धोखा देने का आरोप लगाया। सांसद बनने के बाद पहली बार ईद उल अजहा के बाद सपा के महानगर सचिव मोहम्मद तहजीब करेली स्थित आवास पर तमाम लोगों से गुरुवार को मुलाकात के दौरान उज्जवल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से एम्स जैसा अस्पाताल मांगा, जो नहीं मिला। यमुनापार के ग्रामीण इलाकों में पेयजल का समस्या गंभीर है। क्षेत्र के लोग पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। कई परिवार पानी खरीद रहे हैं। नैनी के उद्योग जो कभी प्रदेश की शान थे, आज बंद हैं। सरकार पर पास युवाओं के लिए नौकरी नहीं है। जो युवा रोजगार करना चाहते हैं, उनको अतिक्रण के नाम पर उजाड़ा जा रहा है। डबल इंजन की सरकार की अदूरदर्शिता के कारण जिले में यह संकट है। सांसद ने उनसे मिलने आए सभी लो...