सासाराम, फरवरी 21 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। बिहार को डबल इंजन की सरकार ने सत्ता में काबिज होने के बाद से देश की सबसे पिछले श्रेणी में धकेल दी है। यह सरकार डबल बुलडोजर, विश्वसघात व अन्याय की सरकार साबित हुई। उक्त बातें माले कार्यालय का उदघाटन करते हुए काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...