बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन सरकार के चलते विकास की रफ्तार दोगुनी हुई है और पीएम नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का स्वप्न मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में तेजी से साकार हो रहा है। मंगलवार को पत्रकार वार्ता करते हुए जोशी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि लोग समझ सकें कि राज्य में विकास अब जमीन पर दिख रहा है। कर्णप्रयाग तक रेल लाइन पहुंचने से पहाड़ के लाखों लोगों को राहत मिलेगी और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। उत्तराखंड में लाइफलाइन बन रही यह परियोजना हिमालयी क्षेत्र को देश से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। ऊर्जा क्षेत्र में भी राज्य ने पिछले वर्षों में उत्कृष्ट कार्य किया है। लंपी सॉन्ग, लखवाड़, जमराड़ी जैसी परिय...