मोतिहारी, नवम्बर 21 -- मोतिहारी। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के साथ चंपारणवासियों की उम्मीदों ने एक बार फिर पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। हालांकि सरकार में चंपारण को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। इसके बावजूद लोगों को नयी सरकार से ढेर सारी उम्मीदें हैं। चंपारण वर्षों से बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन विकास की राह देख रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि नयी सरकार से सड़क निर्माण, नगर विकास, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग या परिवहन के क्षेत्र में विकास की उम्मीद है। खासकर हाईवे परियोजनाओं, ग्रामीण सड़कों, औद्योगिक गलियारों, मोतिहारी और रक्सौल हवाई अड्डों की अधर में लटकी योजनाओं को तेज गति से नई दिशा मिलने की उम्मीद लगायी जा रही है। केंद्रीय विद्यालय को अपना स्थायी भवन मिलने की मांग लंबे समय से उठ रही है। स...