औरैया, जून 8 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता महाविद्यालय अजीतमल में आयोजित किसान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा, अन्नदाता किसान भी किसी सरकार के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बन सकता हो ऐसा आपको पहली बार 2014 में देखने को मिला होगा। जब पीएम मोदी ने स्वायल हेल्थ कार्ड योजना प्रारंभ की थी। स्वायल हेल्थ कार्ड के बाद प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और फिर प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के साथ आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की। देश के अंदर 12 करोड़ किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। डबल इंजन की ये सरकार राज्य के अंदर भी अपने अन्नदाता किसानों के भविष्य को सुंदर और सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रही है। जब 2017 में हमारी सरकार आई थी तब किसान आत्महत्या कर रहा था।...