रामपुर, फरवरी 18 -- डबलोथॉन में खिलाड़ियों में जो जज्बा देखने को मिला वह बहुत अच्छा लगा। हिन्दुस्तान और रेडिको खेतान का यह प्रयास सराहनीय है। सभी धावकों का प्रदर्शन शानदार रहा। मेरा सुझाव है कि अगली बार गांव-गांव प्रचार कराया जाए जिससे ग्रामीण अंचल की भी प्रतिभाएं शामिल हों। रामपुर जिला प्रशासन की ओर से सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं। -जोगिंदर सिंह, जिलाधिकारी हिन्दुस्तान और रेडिको खेतान का यह प्रयास सराहनीय है। बहुत अच्छा लगा। पुरस्कारो की कीमत नहीं बल्कि, भावना देखी जाती है। जो इस बार विजेता बनने से चूक गए, वे विजेताओं से प्रेरित हों। साथ ही सभी विजेताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। -विद्या सागर मिश्र, एसपी कार्यक्रम के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। नारी और महिला शक्ति को आगे लाने का यह प्रयास सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम युवा और युव...