नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- डबलिन में भारतीय दूतावास ने 25 नवंबर को उत्तर-पूर्वी भारत के आठ रत्नों में उभरते व्यापार और पर्यटन के अवसरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय, इन्वेस्ट इंडिया के साथ-साथ उद्यम, पर्यटन और रोजगार विभाग, एंटरप्राइज आयरलैंड, आयरिश देशों के चैंबर्स ऑफ कॉमर्स व भारतीय और आयरिश व्यापार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उत्तर-पूर्वी क्षेत्र मंत्रालय और इन्वेस्ट इंडिया के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने शिल्प कलाओं और परिधानों का प्रस्तुतिकरण किया। वहीं, वाणिज्यिक उत्पादों, विभिन्न प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक परंपराओं, व्यापार, पर्यटन और निवेश की संभावनाओं को भी दर्शाया गया। इसके अलावा भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र द्वारा की गई उल्लेखनीय सामाजिक-आर्थिक प्रगति को प्रदर्शित किया गया। उन्होंने ...