नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- नई दिल्ली। भारतीय दूतावास ने आयरलैंड में पहली बार दूतावास की राज्य सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रृंखला की पहल के तहत जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को समर्पित एक विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया। इस बहुआयामी कार्यक्रम में जम्मू और कश्मीर और लद्दाख की समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, खान-पान, शिल्प और पर्यटन विरासत पर एक मल्टी-मीडिया प्रस्तुति के साथ-साथ कई पारंपरिक नृत्य, कश्मीरी कविता पाठ और आकर्षक वस्त्रों और शिल्पों का प्रदर्शन शामिल था। इस अवसर पर बोलते हुए आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्र ने डबलिन में लगभग 200 लोगों के छोटे कश्मीरी समुदाय को जम्मू और कश्मीर और लद्दाख पर पहली बार विशेष आयोजन करने में दूतावास का उत्साहपूर्वक समर्थन करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। अखिलेश मिश्र ने कश्मीरी परंपरा को भारतीय सभ्यत...