गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- गाजीपुर। वाराणसी मंडल के मऊ-पिपरी डीह-दुल्लहपुर तथा मऊ-खुरहट खंड के बीच 6 से 16 दिसंबर तक पैच डबलिंग, प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन-इंटरलॉक कार्य तथा 17-18 दिसंबर को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण रेलवे प्रशासन ने कई गाड़ियों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया है। रेलवे के अनुसार यह कार्य पूरा होने के बाद लाइन क्षमता बढ़ेगी, ट्रेनों की समयपालन में सुधार होगा और यात्रियों की मांग के अनुरूप अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष (8 व 15 दिसंबर): अब फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-जौनपुर-शाहगंज मार्ग से चलेगी। शाहगंज और अयोध्या कैंट पर ठहराव नहीं। 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस (6-18 दिसंबर): परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-वाराणसी। 19166 दरभंगा-अहमदा...