कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में डबलिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा। यात्रियों को इसके अनुसार योजना बनाने की सलाह दी गई है। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस, बीकानेर - सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, बीकानेर - हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। यह जानकारी मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...