कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह पीली पट्टी पर खड़ी डबलडेकर बस में तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में 13 लोग घायल हो गए। डबलडेकर बस 50 सवारियों को लेकर अयोध्या से मथुरा जा रही थी। हादसे के दौरान बस की सवारियां नीचे उतरकर लघुशंका कर रही थी। जिसके चलते बस में सिर्फ दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जबकि नौ अन्य मामूली रूप से चुटहिल हुए हैं। वहीं कंटेनर चालक व हेल्पर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अयोध्या से 50 सवारी को मथुरा लेकर जा रही डबलडेकर बस के चालक सुखदेव सोनी पुत्र अगरदास सोनी निवासी जोरापाली थाना सरसिमा जिला सहारनपुर छत्तीसगढ़ ...