फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 1 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर जब रामगंगा पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रक नीचे की ओर लटक गया तो ऐसे में मुख्य रोड पर लंबा जाम लग गया। हरदोई जा रही रोडवेज की बस जाम में फंस गयी। डबरी तिराहे के निकट चालक ने बस को बैक किया तो बस खड्ड में चली गयी। बस एक ओर पूरी धस गयी। पलटने से बस बच गयी। बस में 60 यात्री सवार थे जो सकुशल बाहर निकल आये। घटना के बाद चालक दूर चला गया। यात्री एकदम घबरा गए शोर शराबा मच गया। आस पास के लोग भी आ गए। राजेपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि हाईवे पर जाम लगा होने के कारण हरदोई डिपो की रोडवेज बस डबरी तिराहे के निकट चालक बैक कर रहा था कि तभी बस खडड में सीधी चली गयी। इसमें यात्री बाल बाल बच गये हैं। चालक मौके से भाग गया। बस में करीब 60 सवारियां थीं जो दूसरे वाहनों से अपने गन्तव्य के ल...