प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। जिला महिला अस्पताल (डफरिन) में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल को नई दिशा मिली है। इस बावत बुधवार को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को पत्र भेजकर अस्पताल में वेंटिलेटर और प्रशिक्षित कर्मचारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। महापौर की ओर से भेजे गए पत्र में जिला महिला अस्पताल(डफरिन) की अधीक्षक की ओर से 14 नंवबर को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को भेजे गए पत्र का उल्लेख भी किया है। पत्र के माध्यम से अधीक्षक ने महानिदेशक से एसएनसीयू (सिक एंड न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर यूनिट) के लिए चार वेंटिलेटर, स्टाफ नर्स और प्रशिक्षित कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की मांग की थी। महापौर ने पिछले अगस्त, 2024 में अस्पताल के एसएनसीयू में जिले के पहले मदर मिल्क बैंक का शुभारं...