लखनऊ, नवम्बर 24 -- वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में डॉक्टरों के राउंड के दौरान तीमारदारों को सुबह ही बाहर कर दिया जाता है। उन्हें दोपहर 12 बजे इंट्री दी जाती है। इस दौरान प्रसूता वार्ड में अकेली ही रहती है। सहयोग की जरूरत पड़ने पर उसे दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई तीमारदारों ने राउंड के दौरान इतनी अधिक देर तक वार्ड से निकालकर मुख्य गेट के बाहर कर दिए जाने का विरोध जताते हुए हंगामा किया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। डफरिन में 300 बेड की क्षमता है। यहां ओपीडी के साथ ही 24 घंटे इमरजेंसी का संचालन हो रहा है। रोजाना 25 से 30 सिजेरियन और सामान्य प्रसव कराए जाते हैं। डॉक्टरों के सुबह के समय राउंड होने पर आया और सुरक्षागार्ड तीमारदारों को सुबह नौ बजे से ही मुख्य गेट के बाहर कर देते ...