प्रयागराज, जुलाई 3 -- सामाजिक वानिकी वन प्रभाग की ओर से शुरू किए गए वन महोत्सव महाभियान-2025 के तहत गुरुवार को डफरिन अस्पताल में महिलाओं को सम्मानित किया गया। 'एक पेड़ मां के नाम के तहत प्रभागीय वनाधिकारी भास्कर प्रसाद पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ नुरुस हसन नकवी ने 16 महिलाओं को पौधे और ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित 16 महिलाओं का एक से तीन जुलाई के बीच अस्पताल में प्रसव हुआ था। प्रभागीय वनाधिकारी ने महिलाओं से कहा कि जिस तरह बच्चों का पालन-पोषण करें, उसी तरह पौधे की भी देखरेख करें। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अवधेश कुमार, रवीन्द्र कुमार, प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह, विकास प्रजापति, पवन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...