लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ, संवाददाता। डफरिन में महिलाओं के ऑपरेशन से पहले की जाने वाली पीटीपीसी आईएनआर जांच इस समय बंद चल रही है। महिलाओं की इस जांच के लिए बलरामपुर व दूसरे सरकारी अस्पताल भेजा जा रहा है। ऐसे में रिपोर्ट में देरी भी हो रही है। डफरिन अस्पताल प्रशासन के मुताबिक रीजेंट की समस्या होने की वजह से जांच प्रभावित है। डफरिन अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब एक हजार महिलाओं, बच्चों का इलाज किया जाता है। वहीं इमरजेंसी मिलाकर रोजाना करीब 20 से 25 प्रसव कराए जाते हैं। इनमें करीब आधे से अधिक का प्रसव सिजेरियन होता है। सिजेरियन करने पर ज्यादातर गर्भवती की पीटीपीसी आईएनआर जांच कराई जाती है। यह जांच इस समय डफरिन अस्पताल में नहीं हो रही है। अस्पताल में पीटीपीसी आईएनआर जांच रीजेंट न होने की वजह से प्रभावित है। रीजेंट की मांग की गई है। यह जांच बह...