लखनऊ, नवम्बर 22 -- वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में बच्चों का जन्म जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अभिभावकों को रोजाना दिक्कत झेलनी पड़ रही है। तीन दिन से सर्वर में खराबी से स्थिति यह हो गई है कि एक प्रमाण पत्र लेने के लिए अभिभावक को चार घंटे की लाइन लगनी पड़ रही है। समय पर नंबर न आने पर उन्हें अगले दिन बुलाया जा रहा है। अस्पताल में प्रमाण पत्र के लिए फार्म जमा होने व वितरण के लिए बने कमरे के बाहर इतनी जगह भी नहीं है कि लोग कुर्सी पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करें। उन्हें परिसर के बाहर तक लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है। परेशान अभिभावक रोजाना डफरिन के आला अफसरों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इटौंजा के अटेसुआ गांव निवासी अमित गौतम की पत्नी की अगस्त डफरिन डिलीवरी हुई थी। बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लि...