लखनऊ, अक्टूबर 10 -- वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में मेघालय से आई टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं की जायजा लिया। टीम ने यहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को जाना। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बाहर से आई टीम डफरिन में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को अपने राज्य में लागू करने की मंशा से आई थी। डफरिन अस्पताल में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे ओपीडी बंद होने के बाद मेघालय से 10 सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। टीम में मेघालय के मुख्य सचिव संपत कुमार, डॉ. लैंडो, गेट्स श्याम आश्रय दास, अंजनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। डफरिन की प्रमुख अधीक्षक डॉ. ज्योति मेहरोत्रा, सीएमएस डॉ. रंजना प्रसाद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान ने टीम को अस्पताल की सभी यूनिट का निरीक्षण कराया। टीम ने एसएनसीयू, सीपैप मशीन, कंगारू ...