बेगुसराय, मार्च 19 -- नावकोठी। डफरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में घरेलू विवाद में दो गोतनी के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। इसका इलाज पीएचसी में किया गया। गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया। जख्मी महिला मो. तस्लीम की पत्नी रबीना खातुन है। उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। इसमें अपनी ही गोतनी अजमेरी खातुन, मुस्कान खातुन, काजल खातुन पर घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी करने, बक्से से कपड़े, जेवरात आदि लेकर भाग जाने का आरोप लगायी है। उसने बताया कि उसके पति मो. तस्लीम दूसरे गांव में मजदूरी करने गये हुए थे। पति की अनुपस्थिति का लाभ लेकर ये सभी आरोपित हाथ में बांस के लाठी डंडे लेकर घर में घुसकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। इसका विरोध करने पर लाठी डंडे से पिटाई ...