बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- नावकोठी, निज संवाददाता। डफरपुर पंचायत के टेकनपुरा गांव में जल-नल योजना के तहत शनिवार को नए स्ट्रक्चर का शिलान्यास किया गया। महादलित बाहुल्य क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 के 31 परिवार तथा वार्ड संख्या 06 के 125 परिवार लंबे समय से इस योजना के लाभ से वंचित थे। इन परिवारों के घरों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पा रहा था जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वंचित परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए ग्राम प्रधान सुनैना देवी ने लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों से लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत की थी। उनके अथक प्रयास के परिणामस्वरूप जल-नल योजना के स्ट्रक्चर का शिलान्यास संभव हो सका। ग्रामीणों ने इसे बड़ी राहत बताते हुए प्रसन्नता जताई। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुखिया प्रतिनिधि ई. रंजीत कुमार पमप...