मोतिहारी, जून 1 -- मोतिहारी,नप्रि। डप्लिोमा सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत दूसरे दिन रविवार को पारामेडिकल की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा एक पाली में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1:15 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन को लेकर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक इंतजाम किये गये थे। 14 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में शामिल हुए 3644 परीक्षार्थी परीक्षा 14 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 4619 में 3644 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 927 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान, एलएनडी कॉलेज में 417., एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 420, जिला स्कूल में 304, एमएस कॉलेज में 282, एसपीजी प्लस टू उ वि जीवधारा में 261, गोपालसाह उच्च वद्यिालय में 256,पंडित उगम पांडेय कॉलेज में 251, डॉ.एसकेएस वीमेंस कॉलेज में 244, मुजीब बालिका प्लस टू ...